रुक मत जाना तुम चलते रहना -Poem
समय का है सबसे कहना, रुक मत जाना तुम चलते रहना, थक भी जाओ तो धीरे चलना, फिर भी आगे बढ़ते रहना, तुम हर्षित राग बनाते रहना, कोई सुंदर गीत भी गाते रहना, वो ऊँची चोटी दूर बहुत है, तुम धीरे धीरे चढ़ते रहना, तुम नील गगन सा स्वच्छ बन जाना,