पापा ये आपने क्या कर दिया -Quote
पापा ये आपने क्या कर दिया.. हर पल खुशियो से भर दिया.. दुखो को कभी पास ना आने दिया.. नन्हे से पैर को चलना सिखा दिया.. पापा ये आपने क्या कर दिया.. जीना क्या हैं ये सिखा दिया.. सच को सच और झूठ को झूठ बोलना सिखा दिया.. अपनो मे पराये और परायो मे अपने ये धुंडना सिखा दिया.. पापा ये आपने क्या कर दिया.. मेरे सपनो को उडणा सिखाया.. यादो के साथ जीना सिखा दिया.. और बिदा करके आपके दूर भेज दिया














